जम्मू-कश्मीर: कोरोनाकाल में मनरेगा के तहत कराया जा रहा है रोजगार मुहैया

punjabkesari.in Wednesday, Oct 21, 2020 - 01:40 PM (IST)

नई दिल्ली: कोरोना का कहर पूरे देश में थमने का नाम नहीं ले रहा है। महामारी ने कई लोगों के रोजगार हाथ से छीन लिए। इसी बीच जम्मू कश्मीर में कोरोना महामारी के बीच राजौरी जिले के कालाकोट ब्लॉक में लोगों को मनरेगा के तहत अपने ही घर के पास रोजगार मुहैया कराया जा रहा है। कालाकोट के ब्लॉक विकास अधिकारी ने बताया, हमने सुनिश्चित किया है कि हमारे पास जितने भी जॉब कार्ड धारक हैं उनको 100 दिन का रोजगार मिले।

भारत में कोविड-19 के 54,044 नये मामले आए
आपको बतां दे कि भारत में लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के दैनिक नये मामलों की संख्या 60,000 से नीचे रही। कोरोना वायरस संक्रमण के 54,044 नये मामले सामने आने से देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 76,51,107 तक पहुंच गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में संक्रमण के कुल 54,044 मामले सामने आए, जबकि पिछले 24 घंटे में 717 और मौतें होने से मृतकों की संख्या 1,15,914 हो गई। अब तक कुल 67,95,103 लोगों ने इस बीमारी से निजात पाई है। राष्ट्रीय स्तर पर मरीजों के ठीक होने की दर अब 88.81 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.51 प्रतिशत है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News