जम्मू कश्मीर: सोशल मीडिया पर संवेदनशील पोस्ट करने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2020 - 01:05 PM (IST)

जम्मू: जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में सोशल मीडिया पर संवेदनशील पोस्ट करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार उसके पोस्ट से घाटी में शांति भंग होने की आशंका थी। पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्मों की नियमित निगरानी के दौरान सुरनकोट पुलिस की एक टीम ने लगातार संवेदनशील सामग्री पोस्ट करने वाले फेसबुक अकाउंटों की जांच की। पुलिस ने कहा कि ये पोस्ट शांति और कानून-व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि सुरनकोट निवासी शौकत अली का पोस्ट संवेदनशील पाया गया।

पुलिस ने कहा कि उसके खिलाफ पहली जांच रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुंछ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रमेश ने लोगों से सोशल मीडिया का उपयोग सावधानीपूर्वक और सकारात्मक तरीके से करने की अपील की। उन्होंने कहा पुलिस एक बार फिर सभी लोगों को चेतावनी देती है कि जो कोई भी अफवाह फैलाकर और शांति भंग करने वाले फर्जी पोस्ट कर जनता को भड़काने का प्रयास करेगा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने पुंछ जिले के लोगों से सोशल मीडिया का सतर्कता से इस्तेमाल करने और किसी गैरकानूनी काम में शामिल नहीं होने की अपील की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News