बस और टिप्पर में जोरदार टक्कर, डेढ़ दर्जन यात्री घायल

punjabkesari.in Friday, Oct 04, 2019 - 04:49 PM (IST)

साम्बा(अजय): जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिला साम्बा के सपवाल क्षेत्र में एक सड़क हादसे में लगभग डेढ़ दर्जन बस यात्री घायल हो गए। यह हादसा सुपवाल में राजमार्ग पर हुआ जब कठुआ से जम्मू आ रही एक राजधानी यात्री बस एक टिप्पर से टकरा गई। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने घायलों को किसी तरह बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। कुछ घायलों को विजयपुर तहसील के एमरजेंसी अस्पताल पहुंचाया गया तो गंभीर रूप से घायल लोगों को जम्मू के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।

PunjabKesari

बताया गया है कि केबिन में बैठी सवारियों को ज्यादा चोटें आई। कई यात्रियों ने बताया कि बस की गति काफी तेज थी जिसके चलते चालक उस पर कंट्रोल नही रख पाया और सुपवाल में बस बेकाबू होकर सडक़ के किनारे खड़े एक टिप्पर से जा टकराई। हादसे में चालक को गंभीर चोटें आई व उसे लोगों ने काफी मुश्किल से बचा कर बाहर निकाला।

PunjabKesari

हादसे में हुए घायलों के नाम मुश्ताक अहमद (61) पुत्र चन्न मौहम्मद निवासी जंगलोट-कठुआ, इश्तियाक अहमद (26) पुत्र अब्दुल रफीक निवासी जंगलोट-कठुआ, नरोत्तम दास (33) पुत्र बाबू राम निवासी निवासी जंगलोट-कठुआ, सब इंस्पेक्टर बलकार ङ्क्षसह (59) पुत्र हरिश्चंद्र ङ्क्षसह निवासी बरवाल-कठुआ, गुलशन कोहली (24) पुत्र जगदेव राज निवासी अराजी-साम्बा, शमा (40) पत्नी मौहम्मद अब्बास निवासी बिलावर, सिमरन (19) पुत्र बलवीर ङ्क्षसह निवासी वार्ड-13, कठुआ, रमेश चंद्र (34) पुत्र ध्यानचंद निवासी रतनूचक -जम्मू, दीपक पुत्र (32) मनोहर लाल निवासी पथवाल-हीरानगर, सुरेखा बाला पुत्री (19) सुरेश कुमार निवासी कंगवाला-साम्बा, नीरू देवी पुत्री (38) पत्नी देविन्द्र निवासी रक्ख अंब टाली-साम्बा, मौहम्मद शरीफ (51) पुत्र राजदीन निवासी पलाई-साम्बा, जगदीश राज (44) पुत्र गौरी शंकर निवासी मनानू-साम्बा बताए गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News