महानिरीक्षक जामवाल, फारूक खान ने मुर्मू से की मुलाकात, सुरक्षा व विकास के मुद्दों पर हुई चर्चा

punjabkesari.in Saturday, Nov 16, 2019 - 11:37 AM (IST)

जम्मू: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिरीक्षक एन एस जामवाल और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू के नवनियुक्त सलाहकार फारुख खान ने शुक्रवार को राजभवन में श्री मुर्मू से मुलाकात की। उपराज्यपाल और श्री खान ने जम्मू-कश्मीर में विकास के परिद्दश्य और सुरक्षा की स्थिति से संबंधित मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।

श्री मुर्मू ने अपने सलाहकार को उनकी नियुक्ति के लिए बधाई दी और उनके सफलतापूर्व कार्यकाल की शुभकामनाएं दी। इस बीच श्री जामवाल ने उपराज्यपाल को जम्मू में बीएसएफ के संचालन से संबंधित कुछ मौजूदा मुद्दों और उभरते सुरक्षा परिद्दश्य के संभावित पैटर्न के बारे में जानकारी दी। अलग-अलग बैठकों में पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता के साथ सांसद शमशेर मन्हास ने भी उपराज्यपाल से मुलाकात की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News