साम्बा में BSF और CISF की भर्ती प्रक्रिया शुरु, पहले दिन दौड़ें सैंकड़ों युवा

punjabkesari.in Sunday, Nov 17, 2019 - 02:18 PM (IST)

साम्बा(अजय): केंद्र शासित राज्य बनने के बाद बेरोजगार युवाओं के लिए एक से बढ़कर एक नौकरी के अवसर निकल रहे हैं और कुछ ही महीनों में साम्बा, कठुआ और जम्मू जिले के हजारों युवा जल्द ही सेना की वर्दी पहनकर देश की रखवाली करने वाले हैं। साम्बा जिले में बीएसएफ और सीआईएसएफ की शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया में पहले दिन सैंकड़ों की तदाद में युवाओं में हिस्सा लिया है।

PunjabKesari

दरअसल जे.के.पी. की एस.पी.ओ. सेना की भर्ती के बाद शनिवार को साम्बा जिला के पैंठी में बी.एस.एफ.के हैडक्वार्टर में सीमा सुरक्षा बल और सी.आई.एस.एफ. की भर्ती प्रणाली शुरु हो गई। साम्बा और कठुआ जिला के लिए लम्बे समय तक लगभग 10 हजार के करीब युवक व युवतियों ने अपना पंजीकरण करवाया है, जबकि सेवानिवृत सेना के कर्मियों को भी इसमें भाग लेने का मौका मिल रहा है।

वहीं पहले दिन युवाओं का उत्साह देखते ही बना रहा था, देश सेवा के सपने देखने वाले युवाओं ने दौड़ से पहले जमकर भारत माता के जयकारे लगाए और अपना जूनून दिखाया। वहीं भर्ती करने के लिए आई टीम ने युवाओं की दौड़ के बाद उसमें सिलैक्ट हुए युवाओं का अगला शारीरिक परीक्षण करके उन्हें इस प्रक्रिया में पास किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News