भाजपा-पीडीपी नेताओं ने की कश्मीर के हालात पर चर्चा

punjabkesari.in Friday, Apr 21, 2017 - 02:25 PM (IST)

जम्मू : महबूबा मुफ्ती की अगुवाई वाली जम्मू और कश्मीर सरकार के साथ घाटी में हालिया अशांति के मद्देनजर तेज आलोचनाएं की जा रही है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता राम माधव ने शुक्रवार को वित्त मंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) नेता हसीब डारबु के साथ बैठक की ताकि भविष्य की रणनीति पर चर्चा हो सके। इस बैठक में पीडीपी और भाजपा गठबंधन के नेता अविनाश राय खन्ना और सतपाल शर्मा शामिल थे। 

 

क्षेत्र में बढ़ी स्टोन पेल्टिंग की घटनाए
2015 में भाजपा-पीडीपी सरकार सत्ता में आने के बाद से ही इस क्षेत्र में स्टोन पैल्टिंग की घटनाए कई गुना बढ़ गई हैं। कश्मीर अशांति का मुद्दा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली भारतीय जनता पार्टी की कोर ग्रुप बैठक में कुछ दिन पहले भी प्रदर्शित हुआ है। 

 

कानून व्यवस्था की स्थिति पर किया गया विचार विमर्श

16 अप्रैल को डोवाल के साथ चीफ जनरल बिपीन रावत की बैठक में मुख्यमंत्री मुफ्ती और राज्यपाल एन एन वोरा के साथ कश्मीर में कानून व्यवस्था की स्थिति पर अलग-अलग विचार विमर्श किया गया। अक्टूबर 2016 से मार्च 2017 तक कश्मीर घाटी में 411 पत्थरबाजी की घटनाएं दर्ज की गई हैं। क्षेत्र में हुए संघर्षों में सैकड़ों नागरिक और सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News