बैक टू विलेज द्वितीय चरण: सलाहकार फारुक खान पहुंचे गांव अगार जित्तो, सुनी समस्याएं

punjabkesari.in Friday, Nov 29, 2019 - 12:30 PM (IST)

कटड़ा(अमित): वीरवार शाम ब्लॉक कटड़ा के अंतर्गत पड़ते गांव अगार जित्तो में बैक टू विलेज के दूसरे चरण के तहत उप राज्यपाल जम्मू-कश्मीर के सलाहकार फारूक खान पहुंचे। इस दौरान खाने ने क्षेत्र में पेश आ रही ग्रामीणों की समस्याओं को विस्तार से सुना व उन्हें आश्वासन दिया कि वह इन समस्याओं के हल हेतु हर उचित प्रयास करेंगे।

सलाहकार खान ने कहा कि सरकार द्घारा पंचायती चुनावों को करवाने के मुख्य उद्देश्य था कि जनता द्घारा चुने गए नुमाइंदे लोगों की समस्याओं के हल हेतु उचित कदम उठा सकें। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी को बढ़ावा देते हुए सरकार द्घारा पहले बैक टू विलेज का पहला चरण करवाया गया, जोकि पूरी तरही से सफल रहने के बाद अब बैक टू विलेज का दूसरा चरण जारी है। इस मौके पर जिला विकास आयुक्त रियासी इंदु कंबल चिब, ए.डी.डी.सी. रियासी रमेश चंद्र, जिला पंचायत अधिकारी परमिंद्र कौर, ब्लॉक अध्यक्ष कटड़ा शाम लाल आदि मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News