उपराज्यपाल मुर्मू की बड़ी सौगात, ISSS, NSAP के तहत 1.30 लाख पेंशन के मामलों को दी मंजूरी

punjabkesari.in Saturday, Nov 16, 2019 - 07:21 PM (IST)

जम्मू: जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल जी सी मुर्मू ने बड़ी सौगात देते हुए केंद्र शासित क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं और दिव्यांग लोगों के एक लाख से अधिक नए पेंशन मामलों को मंजूरी दी। उन्होंने कहा कि केंद्र प्रायोजित पेंशन कार्यक्रम - एकीकृत समाजिक सुरक्षा योजना (आईएसएसएस) और राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (एनएसएपी) के तहत मामलों को मंजूरी दी गई। 

आईएसएसएस और एनएसएपी से 6,12,950 लाभार्थी ले रहें लाभ
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र शासित क्षेत्र में लंबित पेंशन मामलों के मुद्दों की समीक्षा के लिए उपराज्यपाल की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक में फैसला लिया गया। समाज कल्याण विभाग के आयुक्त सचिव मनोज कुमार द्विवेदी ने कहा कि वर्तमान में आईएसएसएस और एनएसएपी से 6,12,950 लाभार्थी लाभ ले रहे हैं।

उन्होंने कहा कि विभाग के समक्ष तीन लाख से अधिक मामले लंबित हैं। कुमार ने कहा कि इन सामाजिक सुरक्षा पेंशन कार्यक्रमों के दायरे में 1.30 लाख लोगों को लाने के साथ कुल लाभार्थियों की संख्या 7,42,950 हो जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News