अनुच्छेद-370 के प्रावधान निरस्त होने के बाद J&K का भविष्य उज्जवल: रिजिजू

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2020 - 06:07 PM (IST)

जम्मू: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने मंगलवार को कहा कि अनुच्छेद-370 जम्मू कश्मीर के विकास में सबसे बड़ा रोड़ा था। उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश का भविष्य उज्जवल है और जम्मू कश्मीर के युवा अब आकाश छूने का सपना देख सकते हैं। केंद्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर के सर्वांगीण विकास के लिए नीतियों और कार्यक्रमों के लागू होने की सूचनाओं के प्रचार एवं प्रसार के उद्देश्य से वृहद् स्तर पर चलाए जा रहे अभियान के चौथे दिन मंगलवार को जम्मू पहुंचे रिजिजू लगभग एक दर्जन केंद्रीय मंत्रियों के दल में शामिल हैं।

PunjabKesari

युवा कार्यक्रम और खेल राज्यमंत्री रिजिजू ने कहा हम यहां युवाओं के सपनों की उड़ान को पंख प्रदान करने के लिए आए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार इस क्षेत्र को उन्नति और विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है। एक इनडोर स्टेडियम का यहां लोकार्पण करने के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए रिजिजू ने कहा कि अनुच्छेद-370 के प्रावधान निरस्त किए जाने के बाद विकास कार्यों की गति में तीन से चार गुना तक वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा जम्मू-कश्मीर का भविष्य उज्जवल है और युवा पीढ़ी भाग्यशाली है और अब वह आकाश छूने के सपने देख सकती है।

PunjabKesari

रिजिजू ने कहा कि अनुच्छेद-370 जम्मू-कश्मीर के विकास में सबसे बड़ा रोड़ा था और दीवार की तरह खड़ा था। उन्होंने कहा उसके अनुच्छेद-370 के प्रावधान निरस्त होने के बाद विकास कार्यों की गति तीन से चार गुना बढ़ गई है। यदि इसी तरह विकास होता रहा तो मुझे विश्वास है कि निकट भविष्य में जम्मू-कश्मीर देश का सबसे विकसित क्षेत्र होगा। रिजिजू ने कहा कि वह केंद्र शासित प्रदेश में दो दिवसीय दौरे पर यह देखने आए हैं कि उनका मंत्रालय विकास कार्यों में क्या योगदान दे सकता है।

PunjabKesari

उन्होंने क्षेत्र में और अधिक इनडोर स्टेडियम के निर्माण का आश्वासन दिया और कहा हम स्थानीय खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे और उन्हें चैंपियन बनाने में सहायता करेंगे। रिजिजू ने कहा कि उनके गृह राज्यमंत्री के कार्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूर्ववर्ती जम्मू कश्मीर राज्य को सर्वाधिक फंड दिया गया। उन्होंने कहा जम्मू-कश्मीर को इतना फंड मिला जितना देश के किसी अन्य राज्य को कभी नहीं दिया गया। पूर्ववर्ती राज्य में (जून 2018 में) राज्यपाल शासन लगने के बाद विकास आधारित गतिविधियों को गति मिली।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News