जुमे की नमाज के मद्देनजर श्रीनगर में नए सिरे से प्रतिबंध लागू

punjabkesari.in Friday, Oct 18, 2019 - 03:45 PM (IST)

श्रीनगर: शहर के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को नए सिरे से पाबंदियां लागू कर दी गई हैं। अधिकारियों ने बताया कि जुमे की नमाज के मद्देनजर कानून-व्यवस्था बरकरार रखने के लिए ये प्रतिबंध लागू किए गए हैं। उन्होंने कहा कि ये पाबंदियां सौरा थानाक्षेत्र के तहत आने वाले अंचर इलाके और नौहट्टा थाने के ऐतिहासिक जामिया मस्जिद के आस-पास के इलाकों में लगाई गई है। 

PunjabKesari

अधिकारियों ने घाटी के संवेदनशील इलाकों में शुक्रवार को इस आशंका के आधार पर पाबंदियां लगानी शुरू कर दीं कि निहित स्वार्थी तत्व विरोध भड़काने के लिए बड़ी मस्जिदों एवं दरगाहों पर जमा भीड़ का फायदा उठा सकते हैं। जामिया मस्जिद में पिछले दो महीने से अब तक जुमे की नमाज पढ़ने की इजाजत नहीं दी गई है। जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने की केंद्र सरकार की पांच अगस्त की घोषणा के बाद कश्मीर घाटी में उसी दिन प्रतिबंध लगा दिए गए थे। 

PunjabKesari

इस बीच शुक्रवार को लगातार 75वें दिन घाटी में सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा। अधिकारियों ने बताया कि सुबह में कुछ घंटों के लिए दुकानें खुली लेकिन मुख्य बाजार और अन्य कारोबारी संस्थापन बंद रहे। साथ ही शहर में और कश्मीर के अन्य हिस्सों में निजी वाहन बिना किसी बाधा के आते-जाते रहे। हालांकि सार्वजनिक परिवहन के अन्य माध्यम सड़कों से नदारद रहे। स्कूल एलं कॉलेज भले ही खुले लेकिन बच्चे घर पर ही रहे क्योंकि सुरक्षा के चलते उनके माता-पिता उन्हें घर पर ही रख रहे हैं। मोबाइल सेवाएं सोमवार को बहाल कर दी गईं थी लेकिन एसएमएस सुविधाओं को एक बार फिर बंद कर दिया गया।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News