MBBS में दाखिले को लेकर डॉक्टर से 2 लाख रुपए की ठगी, मामला दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2019 - 06:58 PM (IST)

जम्मू: एमबीबीएस में दाखिला कराने के नाम पर ठगी करने के मामले में क्राइम ब्रांच ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। आरोपियों में विशाल कुमार निवासी दुर्गास्थान कटियार, बिहार और निसार केपी निवासी अमानापारा कन्नूर केरल शामिल है।

PunjabKesari

क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि एमएलए हॉस्टल की मेडिकल अफसर डॉ. महजबीन शेहरी पत्नी डॉ. दानिश अयूब ने दो लाख ठगी करने का मामला दर्ज करवाया है। महजबीन ने बताया कि दोनों आरोपियों ने बेटी का देहरादून में एमबीबीएस में दाखिला दिलवाने का झांसा दिया था। इसके बदले उन्होंने पहले 2 लाख रुपए बैंक में जमा करवाने के लिए कहा । 

PunjabKesari

आरोपियों के झांसे में आकर शिकयतकर्ता ने एडवांस में दो लाख रुपए उनके खाते में जमा करवा दिए। बाकी के पैसे दाखिले के बाद देने की बात हुई। क्राइम ब्रांच ने अपनी जांच में पाया कि दोनों आरोपियों ने बैंक में कई खाते खोल रखे हैं, व फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कई सिम कार्ड भी ले रखे थे। इनका इस्तेमाल वह ठगी करने के लिए करते थे। क्राइम ब्रांच ने भी दोनों के खिलाभ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News