राजौरी में 160 और पुंछ में 247 बंकर बनकर तैयार

punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2019 - 01:00 PM (IST)

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में करीब 160 और पुंछ जिले में करीब 247 बंकर बनकर तैयार हो गए हैं। जम्मू के संभागीय आयुक्त संजीव वर्मा ने राजौरी और पुंछ जिलों में बंकर निर्माण कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान दोनों जिलों के उपयुक्तों ने उन्हें इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

PunjabKesari

राजौरी के उपायुक्त मोहम्मद नजीर शेख ने जानकारी दीकि राजौरी के लिए कुल 3, 141 बंकर के निर्माण की मंजूरी दी गई थी। इनमें से निर्माण के लिए 1,892 बंकर आरडीडी को और 1, 249 बंकर राजौरी के पीडब्लूडी को आवंटित किए गए हैं। उन्होंने कहा आरडीडी को आंवटित 1,892 में से 959 बंकर बनकर तैयार हो गए हैं जबकि 827 बंकरों का निर्माण जारी है।

PunjabKesari

श्री शेख ने बताया कि पीडब्ल्यूडी को आवंटित 1,249 बंकरों में से 661 बंकर तैयार हो गए हैं जिसमें से 71 राजौरी डिविजन के और 590 नौसेरा डिविजन के बंकर हैं। पुंछ के उपायुक्त राहुल यादव ने बताया कि पुंछ में आरडीडी को आवंटित किए गए 577 बंकरों में से 202 का निर्माण हो गया है और बाकि का निर्माण जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News