हिजबुल मुजाहिद्दीन के 2 आतंकियों की सूचना देने वाले को 15 लाख नकद इनाम : जम्मू पुलिस

punjabkesari.in Wednesday, Oct 23, 2019 - 12:24 PM (IST)

जम्मू: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों के बारे में सूचना प्रदान करने देने वाले किसी भी व्यक्ति को 15 लाख रुपए का इनाम देने की मंगलवार को घोषणा की। पुलिस का उद्देश्य इस तरह की सूचना के आधार पर दोनों आतंकवादियों को ‘जिंदा या मुर्दा' पकड़ना है। इन आतंकवादियों के राज्य के डोडा जिले में सक्रिय होने का संदेह है।

PunjabKesari

उल्लेखनीय है कि एक दशक पहले डोडा जिले को आतंकवाद से मुक्त घोषित कर दिया गया था। पुलिस ने जिले के विभिन्न स्थानों पर ‘‘वांटेड-डेड ऑर अलाइव'' लिखे हुए पोस्टर चिपकाकर इनाम की घोषणा की है। एक आतंकवादी का नाम हारून अब्बास है जो घाट गांव का निवासी है जबकि दूसरे का नाम मसूद अहमद है जो देस्सा गांव का रहने वाला है। पुलिस ने आम लोगों को आतंकवादियों के बारे में सुरक्षा बलों को सूचना देने के लिए कहा है। सूत्रों के अनुसार डोडा शहर में दो बैंक शाखाओं के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News