अमरनाथ यात्रा: गुफा में अब तक 1,77,134 भक्तों ने किए हिमशिवलिंग के दर्शन

punjabkesari.in Friday, Jul 14, 2017 - 11:22 AM (IST)

पहलगाम: अमरनाथ यात्रा के 15वें दिन लगभग 9,197 यात्रियों ने पवित्र गुफा में पहुंच कर बाबा बर्फानी के दर्शन किए। इस वर्ष अमरनाथ यात्रा शुरू होने से लेकर अब तक दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 1,77,134 तक पहुंच गया है। वहीं वीरवार को जम्मू बेस कैम्प यात्री निवास से 3403 यात्रियों के जत्थे को कड़ी सुरक्षा के बीच दक्षिण कश्मीर के बालटाल और पहलगाम-नुनवान आधार शिविरों की ओर भेजा गया। गत दिवस बाबा भोले के श्रद्धालुओं पर आतंकी हमले के बावजूद अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं में जोश और उत्साह दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। यात्रा को लेकर उनमें नई ऊर्जा का संचार हो रहा है। यात्रा को लेकर हर कोई प्रसन्न था। यात्रियों के लिए राज्य सरकार ने सरकारी बसें लगाई हैं, जबकि निजी बसों से भी कई यात्री यात्रा के लिए पहुंच रहे हैं। देश के विभिन्न भागों से आने वाले श्रद्धालु रियासत में प्रवेश पाते ही बम-बम भोले के जयकारे लगा रहे हैं।

 

भगवती नगर स्थित यात्री निवास में बने आधार शिविर में यात्रा के लिए ठहरे यात्रियों का कहना था कि हर कोई पहले आतंकी हमले को लेकर संशय में था, लेकिन यहां पर आकर जो नजारा देखा, उससे उनकी चिंता दूर हो गई। सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं जिससे वे काफी आश्वस्त हुए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News