सैमीनार में भी गूंजा निर्भया कांड, ड्राइंग प्रतियोगिता में बच्चों ने दिया पर्यावरण सुरक्षा का संदेश

punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2020 - 04:30 PM (IST)

जालंधरः समाज सेवी संस्था दसवंध द्वारा अध्यक्ष इंद्रदीप सिंह अरोड़ा के दिशा निर्देश में नेशनल ह्यूमन राईट सोशल जस्टिस कौंसिल (NHRSJC) व एंटी करप्शन फांऊडेशन ऑफ इंडिया (ACFI) के बैनर तले डा. जागरूकता सैमीनार व बच्चोंं का दूसरा ड्राइंग कम्पिटीशन करवाया गया। कार्यक्रम से पहले दसवंध संस्था के नए कार्यलय का उद्घाटन कौंसलर नीरजा जैन व अरूण जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दसवंध के चेयरमैन राजेंद्र नागपाल,  उपाध्यक्ष अभिनव मेहता व वाईस चेयरमैन तनुजा तनु ने की ।

PunjabKesari

इस मौके पर राजेंद्र नागपाल ने बच्चों को पर्यावरण की देखभाल के टिप्स दिए। संस्था की वाइस चेयरमैन मैडम तनुजा तनु जो नेशनल ह्यूमन राईट सोशल जस्टिस कौंसिल की राज्य सचिव व एंटी करप्शन फांऊडेशन ऑफ इंडिया की पंजाब डायरेक्टर भी हैं, ने मंच संचालन करते हुए मानवाधिकारों के प्रति जागरुक किया व देश को करप्शन मुक्त करने के लिए लोगों को आगे आने का आह्वान किया।

PunjabKesari

इस मौके पर तनुजा तनु ने रेप व घरेलू हिसा के मुद्दे को उठाया और निर्भया कांड के आरोपियों को सजा मिलने में बार-बार देरी होने का दर्द अपनी कविता के जरिए बयां कर सबको भावुक कर दिया।  
PunjabKesari

प्रतियोगिता में 4 साल से लेकर 13 साल तक के लगभग 30 बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता दौरान बच्चों ने पर्यावरण सुरक्षा विषय पर अपने विचारों को रंगों से उकेरा और धरती, जल, पेड़  बचाने और प्रदूषण रोकने के महत्वपूर्ण संदेश दिए।

PunjabKesari

प्रतियोगिता की जजमेंट दसवंध के सचिव परमिंद्र सिंह, डा. राजेंद्र सिंह, कौंसलर नीरजा जैन, मिस्टर सतीश राणा व मोहनप्रीत सिंह ने दी। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित व सभी प्रतिभागी बच्चों को कंसोलेशन पुरस्कार व सर्टीफिकेट देकर प्रोत्साहित किया गया।

PunjabKesari

कार्यक्रम के दौरान सुनयना अरोड़ा व प्रवीण शर्मा ने भजन सुनाकर समां बांध दिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में दसवंध के चेयरमैन राजेंद्र नागपाल, अध्यक्ष डा.इंद्रदीप सिंह अरोड़ा, उपाध्यक्ष डा. अभिनव मेहता, कार्यकारी सदस्य सोमनाथ कंगोत्रा, मैडम सुनयना अरोड़ा, पूजा बजाज, मिस्टर राण व सभी टीम मैंबर शुभम, अमान, गौरव ने विशेष योगदान दिया।

PunjabKesari

मैं निर्भया हूं..लड़ने आई हूं
अब मुझे बगावत करने दो
ये जंग मुझे ही लड़ने दो

 

हर दर पर ठोकर खाई है
न कहीं कोई सुनवाई है
बस झूठी आशा पाई है
फिर टूटी मेरी माई है 
मर चुकी हूं मैं कोई बात नहीं
लाखों निर्भया जिंदा करने दो
ये जंग मुझे ही लड़ने दो

 

अस्मत को लूट जो बने हैं मर्द
जानेंगे क्या वो लुटने का दर्द
वो चार नहीं, हैं कई सह्स्र
अब उनकी सांसों को गिनने दो
ये फंदे मुझको ही बुनने दो
ये जंग मुझे ही लड़ने दो

 

ये व्यवस्था-तंत्र नकारा है
कानून लाचार, बेचारा है
छोड़ो पाखंड दर्द जताने का 
ज़ख्मों पर मरहम लगाने
झूठे अश्रुओं को बहाने का
फिर मुझको ही चंडी बनने दो
खुद अपना न्याय करने दो
ये जंग मुझे ही लड़ने दो..... (तनुजा तनु)

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News