यमन में मस्जिद पर मिसाइल हमला, कम से कम 70 सैनिकों की मौत

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2020 - 01:48 PM (IST)

दुबई: यमन के मारिब में एक मस्जिद पर हूती विद्रोहियों के एक मिसाइल इमले में सेना के कम से कम 70 जवानों की मौत हो गई। चिकित्सकीय एवं सैन्य सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। हताहतों को मारिब शहर अस्पताल में लाया गया। अस्पताल के एक चिकित्सकीय सूत्र ने बताया कि शनिवार को हुए हमले में कम से कम 70 लोगों की मौत हो गई। यमन ने राष्ट्रपति अबेद्राब्बो मंसूर हादी ने इस ‘‘कायराना और आतंकवादी'' हमले की निंदा की है। 

 

इससे पहले  बताया गया था कि यमन में एक सैन्य शिविर पर शिया विद्रोहियों के एक मिसाइल हमले में कम से कम 25 जवानों की मौत हो गई। यमन के अधिकारियों ने बताया कि मारिब में हुए मिसाइल हमले में कम से कम 25 बलों की मौत हो गई और करीब 10 अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने मृतक संख्या बढ़ने की आशंका जताई थी। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर सऊदी समर्थित बल लगातार हमले कर रहे हैं जिसके बाद विद्रोहियों ने यह मिसाइल हमला किया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News