जर्मनी में बना दुनिया का सबसे ऊंचा रेत का किला, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल

punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2017 - 07:14 PM (IST)

बर्लिन: जर्मनी में सबसे ऊंचे रेत के किले के लिए एक नया गिनीज वल्र्ड रिकार्ड बना है और इस किले की ऊंचाई 16.68 मीटर है जिसने भारतीय रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक का रिकार्ड तोड़ दिया है। 

 

एक महीने में किया पूरा 
इस विशाल रेत के किले को एथेंस के दुर्ग और पीसा की मीनार समेत दुनियाभर के पर्यटकों को आर्किषत करने वाली प्रतिकृतियों से व्यापक रूप से सजाया गया है। इसके लिए लगभग 3,500 टन रेत का इस्तेमाल किया गया। इसे कलाकारों की एक टीम ने लगभग एक महीने में पूरा किया। एक पूरा सप्ताह तो 168 ट्रकों में रेत इकट्ठा करने में लग गया। 

 

विश्व शांति का दिया संदेश 
गिनीज वल्र्ड रिकार्ड के निर्णायक जैक ब्रोकबैंक को भीड़ के सामने इस रिकार्ड को सत्यापित करना था। लैजर टेक्नॉलाजी का इस्तेमाल करके रेत की इस कलाकृति को नापने के बाद उन्होंने घोषणा की कि टीम ने सफलतापूर्वक पुराने रिकार्ड को तोड़ दिया है। इस वर्ष 10 फरवरी को पटनायक ने ओडिशा में पुरी के बीच पर 14.84 मीटर लम्बा रेत का किला बनाकर विश्व शांति का संदेश दिया था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News