उत्तर कोरिया ने फिर किया कोरोना फ्री होने का दावा, विशेषज्ञों ने उठाए सवाल

punjabkesari.in Tuesday, May 11, 2021 - 04:14 PM (IST)

 प्योंगप्यांगः उत्तर कोरिया ने एक बार फिर कोरोना मुक्त होने का दावा किया है । उत्तर कोरिया ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को बताया कि उसने अप्रैल में 25,986 लोगों की कोविड-19 संबंधी जांच की, लेकिन संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है।  WHO ने साप्ताहिक निगरानी रिपोर्ट में बताया कि उत्तर कोरिया की जांच रिपोर्ट में वे 751 लोग भी शामिल हैं, जिनकी 23 से 29 अप्रैल के बीच जांच की गई। इनमें से 139 लोगों को ‘इन्फ्लूएंजा' (एक तरह का बुखार) जैसी बीमारियां या गंभीर श्वसन संक्रमण है।

 

हालांकि विशेषज्ञों ने उसकी खराब स्वास्थ्य प्रणाली और चीन के साथ उसके सीमा साझा करने के मद्देनजर उत्तर कोरिया के संक्रमण का एक भी मामला न होने के दावे पर सवाल उठाए हैं। उत्तर कोरिया ने अपने संक्रमण से निपटने के प्रयासों को ‘‘ राष्ट्रीय अस्तित्व का मामला'' बताया है। उसने पर्यटकों पर प्रतिबंध लगा रखा है, राजनयिकों को वापस भेज दिया है और सीमा-पार यातायात तथा व्यापार पर कड़े प्रतिबंध लगा रखे हैं।उत्तर कोरिया ने देश में पृथक रह रहे, लोगों की संख्या के संबंध में इस साल जानकारी देना बंद कर दिया, लेकिन उसने पहले कहा था कि लाखों लोगों को पृथक किया गया है, जिनमें लक्षण दिखे थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News