UN चीफ ने यूक्रेन मुद्दे पर की रूस की आलोचना, कहा-सबसे बड़े सुरक्षा संकट से जूझ रही दुनिया

punjabkesari.in Wednesday, Feb 23, 2022 - 05:36 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः  संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने यूक्रेन की सीमा पर सैनिकों की तैनाती के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की आलोचना की और कहा कि दुनिया हाल के वर्षों में ‘वैश्विक शांति और सुरक्षा को लेकर सबसे बड़े संकट' का सामना करना रही है। उन्होंने रूस के कदम को यूक्रेन की संप्रभुता का उल्लंघन और मिन्स्क समझौते के लिए ‘बड़ा झटका' करार दिया। यूक्रेन में बिगड़ते हालात के मद्देनजर कांगो गणराज्य की अपनी निर्धारित यात्रा रद्द करने वाले गुतारेस ने कहा कि वह पूर्वी यूरोपीय देश के ताजा घटनाक्रमों से बहुत परेशान हैं, जिसमें संपर्क रेखा के पास संघर्ष-विराम उल्लंघन की घटनाओं में वृद्धि के अलावा जमीन पर टकराव का बढ़ता जोखिम शामिल है।

 

मंगलवार को संवाददाताओं से बातचीत में गुतारेस ने कहा, ‘‘हमारी दुनिया हाल के वर्षों में वैश्विक शांति और सुरक्षा को लेकर सबसे बड़े संकट का सामना कर रही है, खासतौर पर बतौर महासचिव मेरे कार्यकाल में। हम एक ऐसी घड़ी का सामना कर रहे हैं, जिसके बारे में मेरी दिली इच्छा थी कि यह कभी आए ही नहीं।'' यूएन महासचिव ने दोहराया कि दोनेत्स्क और लुहान्स्क जैसे क्षेत्रों की तथाकथित ‘आजादी' को मान्यता देने का रूस का फैसला यूक्रेन की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता का उल्लंघन है। उन्होंने इस कदम को सुरक्षा परिषद द्वारा समर्थित मिन्स्क समझौतों के लिए एक ‘बड़ा झटका' करार देते हुए कहा, ‘‘इस तरह का एकतरफा कदम यूएन चार्टर के सिद्धांतों का सीधा उल्लंघन करता है और महासभा की तथाकथित मैत्रीपूर्ण संबंध घोषणा के खिलाफ है ।''

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News