दुनिया की सबसे मोटी महिला का एेसे हो रहा कायाकल्प ! (pics)

punjabkesari.in Sunday, Mar 19, 2017 - 11:46 AM (IST)

काहिराः दुनिया की सबसे वजनी महिला इमान अहमद की मुंबई के अस्पताल में सर्जरी की गई थी। उन्हें पिछले माह ईलाज के लिए मिस्र से मुंबई लाया गया था। उस समय इमान का वजन 500 किलोग्राम था लेकिन आज उसका लगभग 142 किलो वजन  घटने के बाद लगभग 358 किग्रा रह गया है। सैफी अस्पताल के अनुसार, 7 मार्च को डॉक्टरों ने वजन कम करने के लिए लैप्रोस्कोपिक स्लीव गेस्ट्रोक्टॉमी किया था। 

इमान के इलाज का नेतृत्‍व कर रहे डॉ. मुफज्जल लकड़ावाला ने बताया था कि सैफी अस्पताल ने इमान के लिए खासतौर पर एक कमरा तैयार किया है। सैफी हॉस्पिटल ने एक बयान जारी करके कहा था कि इमान का वजन घटाने के लिए लेपरोस्कोपिक स्लीव गेस्ट्रेक्टोमी 7 मार्च को किया था। ये सर्जरी कामयाब रही थी और अब 36 वर्षीय ईमान को खाने में सिर्फ तरल पदार्थ ही दिए जा रहे हैं। मैडीकल टीम ने आगे के इमान के लिए काम शुरू कर दिया है ताकि उन्हें जितनी जल्दी हो सके फिट करके वापस मिस्र भेजा जा सके।

इमान का ईलाज बेरियाट्रिक सर्जन मुफ्फजल लकड़ावाला और उनकी 16 सदस्यीय टीम कर रही है। इमान पिछले 25 वर्षों से घर से बाहर नहीं निकली थी। इलाज के लिए उन्हें विशेष चार्टर्ड विमान से मुंबई लाया गया था। डॉक्टरों के अनुसारइमान जब भारत आई थीं तो उनका वजन मास इंडेक्स की नॉर्मल युनिट से 252 गुना ज्यादा था। भारत आने के बाद उनको फाइबर और प्रोटीन युक्त डाइट दी जाने लगी थी। जिसकी वजह से उनके वजन में ये कमी आई। 25 दिन में ही इमान ने 100 किलो वजन कम कर लिया था। डॉक्टर इमान को हर रोज 1200 कैलोरी की डाइट दे रहे हैं। इमान को सुबह 7.30 बजे उठाया जाता था और हर दो घंटे में उन्हें खाना खिलाया जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News