विमान के इंजन से निकली हवा बनी महिला की मौत का कारण

punjabkesari.in Sunday, Jul 16, 2017 - 06:06 PM (IST)

सेंट मार्टिन: प्रसिद्ध कैरेबियाई बीच सेंट मार्टिन पर न्यूजीलैंड की रहने वाली बाउंड्री(57) नामक महिला की जेट ब्लास्ट से मौत हो गई। 
PunjabKesariइस बीच पर समीप के जूलियाना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आने और जाने वाले विमान यहां बहुत नीचे (पास) से दिखाई देते हैं और यहां पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता हैं। यहां आने वाले पर्यटक चेतावनी बोर्ड लगा होने के बावजूद चट्टानों पर चढ़ जाते हैं जिससे वे यहां उतरने वाले विमानों का नजारा पास से देख सकें। 
PunjabKesari
जानकारकी मुताबिक, बोइंग 737 विमान ने शाम करीब 6 बजे त्रिनिदाद के लिए उड़ान भरी तो उसके जेट ब्लास्ट की चपेट में ये महिला आ गई। जेट ब्लास्ट के कारण उसके पैर उखड़ गए और वह सिर के बल गिर पड़ी और उसे काफी चोटें आईं। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका।
PunjabKesariयह होता है जेट ब्लास्ट
विमान के जेट इंजन से बहुत तेज हवा के निकलने को जेट ब्लास्ट कहते है। विमान का जेट इंजन 190 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा फेंकता है जिससे पीछे के 200 फीट के इलाके प्रभावित होते है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News