श्रीलंका आर्थिक संकटः विक्रमसिंघे ने प्रधानमंत्री कार्यालय के खर्च को घटाकर किया आधा

punjabkesari.in Wednesday, May 18, 2022 - 11:30 PM (IST)

कोलंबोः प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने श्रीलंका में चल रहे आर्थिक संकट के कारण प्रधानमंत्री कार्यालय में खर्च को 12 करोड़ रुपये के मासिक औसत से घटाकर छह करोड़ रुपए कर दिया है। वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय पर औसतन 12 करोड़ रुपए का मासिक खर्च आता है। 

जैसे ही विक्रमसिंघे ने पदभार संभाला, उन्होंने पूंजीगत व्यय में कटौती की और सभी खर्चों को घटाकर छह करोड़ रुपए प्रति माह कर दिया। गौरतलब है कि विक्रमसिंघे को अभी प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास टेंपल ट्रीज में जाना बाकी है। वह अभी अपना सारा काम कोलंबो के फ्लावर रोड से ही कर रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News