व्हाइट हाऊस को ट्रंप जासूसी मामले में इस बात का नहीं कोई अफसोस

punjabkesari.in Saturday, Mar 18, 2017 - 06:07 PM (IST)

वाशिंगटन: व्हाइटहाउस ने उन खबरों पर कोई ‘‘अफसोस’’ नहीं जताया है जिनमें आरोप लगाया गया कि ब्रिटेन की एक खुफिया एजैंसी ने र्पूव राष्ट्रपति बराक आेबामा की तरफ से डोनाल्ड ट्रंप की उस वक्त जासूसी की थी जब वह राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार थे।

व्हाइट हाउस के प्रैस सचिव सीन स्पाइसर ने ट्रंप और जर्मनी की चांसलर एजेंला मर्केल के संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के तत्काल बाद पत्रकारों से कहा कि हमने वास्तव में उन मीडिया रिपोर्टों को सूचीबद्ध किया है।’’  एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा, ‘‘हमने सिर्फ यह दोहराया हैं कि हम केवल मीडिया एकाउंटो को पढ़ रहे थे । बस इतनी सी बात है।’’  ब्रिटिश इलेक्ट्रानिक्स इंटेलिजेंस एजैंसी जीसीएचक्यू ने कल कहा था कि ट्रंप की जासूसी कराने वाली रिपोर्ट एकदम बकवास है और इसको अनदेखा किया जाना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News