US Election Result: नतीजे आने से पहले बोले बाइडन, काउंटिंग खत्म होने पर हम ही होंगे विजेता

punjabkesari.in Thursday, Nov 05, 2020 - 10:22 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जोए बाइडन ने कहा कि काउंटिंग खत्म होने पर वह राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत जाएंगे। बाइडन ने बुधवार को कहा कि देर रात तक चली मतगणना के बाद यह स्पष्ट हो गया कि हम राष्ट्रपति पद के लिए जरूरी 270 इलेक्टोरल वोट हासिल कर लेंगे।' उन्होंने कहा कि वह कोई घोषणा नहीं कर रहे हैं, लेकिन उन्हें विश्वास है कि वह जीत प्राप्त करेंगे।

PunjabKesari

सीएनएन न्यूज चैनल ने बाइडन के हवाले से कहा कि हम डेमोक्रेट के तौर पर प्रचार रहे हैं, लेकिन मैं अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर काम करूंगा।' उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति का कार्यालय पक्षपातपूर्ण संस्था नहीं है। यह इस राष्ट्र का कार्यालय है, जो हर नागरिक का प्रतिनिधित्व करता है और सभी अमेरिकी नागरिकों ध्यान रखना इसका कर्तव्य है। वहीं बाइडन ने ट्वीट किया कि आज ट्रंप प्रशासन ने आधिकारिक रुप से पेरिस क्लाइमेट एग्रीमेंट छोड़ दिया है लेकिन ठीक 77 दिनों में बाइडन प्रशासन इसे दोबारा से ज्वाइन करेगा।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News