वाशिंगटन,मिशिगन राज्यों ने कोरोना को लेकर बढ़ाए प्रतिबंध

punjabkesari.in Monday, Nov 16, 2020 - 11:38 PM (IST)

वाशिंगटनः कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अमेरिकी राज्यों वाशिंगटन और मिशिगन के गवर्नरों ने इस वायरस के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए नए गंभीर प्रतिबंध लगाए हैं। वाशिंगटन के गवर्नर जे इंसली ने एक प्रेस विज्ञप्ति में नए प्रतिबंधों की घोषणा की। उन्होंने एक सांख्यिकीय ग्राफ का हवाला देते हुए कहा ,' राज्य ने प्रतिदिन के नए मामलों में रिकॉर्ड स्थापित कर रखा है। यह वृद्धि हमें एक और खतरनाक स्थिति में डालती है जैसा कि हम मार्च में थे।' 
PunjabKesari
इंसली ने ट्विटर पर कहा,‘‘आज हमारे राज्य के इतिहास के पिछले 100 वर्षों में सार्वजनिक स्वास्थ्य के मामले में सबसे खराब दिन है। वाशिंगटन में एक महामारी फैल रही है। हम इसे रोकने के लिए कारर्वाई कर रहे हैं।'' वाशिंगटन का प्रतिबंध सोमवार की देर रात 11.59 बजे शुरू होगा जो आगामी 14 दिसंबर तक जारी रहेगा। बुधवार दोपहर के बाद 12.01 बजे से खाद्य व्यवसाय के लिए अलग शुरूआत बिंदु होगा। मिशिगन के गवर्नर ग्रेचेन व्हिटमर ने एक आपातकालीन आदेश जारी किया, जिसमें कहा गया ,' यह ‘वसंत में कंबल की तरह रहने वाली घर की कारर्वाई नहीं है बल्कि इसका उद्देश्य आवासीय और गैर-आवासीय सभाओं को सीमित करना है जहां कोविड-19 तेजी से फैलता है।' 
PunjabKesari
मिशिगन में बुधवार से शुरू होने वाले प्रतिबंध तीन सप्ताह तक प्रभावी रहेगा। मिशिगन में भी वाशिंगटन के सामान ही प्रतिबंध लगाए गए हैं। लोगों से केवल एक पड़ोसी के साथ अगले तीन हफ्तों के लिए बातचीत को सीमित करने की सिफारिश की गई है। गौरतलब है कि कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका इस महामारी से संक्रमितों और मृतकों के मामले में यह पहले स्थान पर है और संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों के मामले में तीसरे स्थान पर है। अमेरिका में अब तक 11,036,937 लोग संक्रमित हुए हैं और 246,214 मरीजों की मौत हुयी है। मिशिगन में अब तक 2,52,000 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं तथा 7,994 लोगों की मौत हुई है जबकि वाशिंगटन में अब तक 1,30,000 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 2,519 लोगों की मौत हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News