अंटार्कटिका की गर्म गुफाओं में हो सकती है जीव-जन्तुओं की अंजान दुनिया

punjabkesari.in Saturday, Sep 09, 2017 - 01:11 PM (IST)

मेलबोर्न: वैज्ञानिकों का मानना है कि अंटार्कटिका ग्लेशियरों के भीतर गर्म गुफाओं में जीव-जन्तुओं और वनस्पतियों की रहस्मयी दुनिया हो सकती है।
PunjabKesariऑस्ट्रेलियन नैशनल यूनिवर्सिटी(ए.एन.यू.)की ओर से किए गए अध्ययन में पाया गया कि अंटार्कटिका के रोस द्वीप में सक्रिय ज्वालामुखी माऊंट इरेबस के इर्द-गिर्द के क्षेत्र में झरनों के बहाव ने बड़ी गुफा का जाल बना दिया है। 
PunjabKesariशोधकर्ताओं ने कहा कि इन गुफाओं से मिले मृदा के नमूनों के अध्ययन से इसमें शैवाल, मॉस और छोटे जन्तुओं के अंश पाए गए। ए.एन.यू. फेनर स्कूल ऑफ एन्वायरनमैंट एंड सोसायटी के सी. फ्रासर ने कहा,‘‘गुफाएं अंदर बेहद गर्म हो सकती हैं। कुछ गुफाओं में तापमान 25 डिग्री सैल्सियस तक भी हो सकता है। आप वहां टी शर्ट भी पहनकर आराम से रह सकते हैं।’’ पोलर बायलोजी जनरल में प्रकाशित अध्ययन में फ्रासर ने कहा,‘‘गुफा के मुहाने में रोशनी है और कुछ गुफाओं में जहां बर्फ की परत पतली है वहां अंदर की ओर रोशनी के फिल्टर्स हैं।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News