War Crisis: रूस ने यूक्रेन की वायु रक्षा प्रणाली को बनाया निशाना , जेलेंस्की ने द.कोरिया से जंग के लिए मांगे हथियार

punjabkesari.in Monday, Apr 11, 2022 - 06:49 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग पिछले डेढ़ माह से लगातार जारी है। दोनों देशों के बीच कई दौर की वार्ता के बावजूद इस संकट का कोई समाधान नहीं निकल रहा है। जंग में जान-माल का भारी नुसान हो चुका है। इस बीच  रूस ने सोमवार को दावा किया कि उसने सप्ताहांत में की गई कार्रवाई में यूक्रेन की हवाई रक्षा प्रणाली को ध्वस्त कर दिया है। ऐसा प्रतीत होता है कि रूस ने यह कदम अपनी वायु ताकत को मजबूत करने और हथियारों को हटाने के लिए किया

 

जबकि यूक्रेन का कहना है कि देश के पूर्वी हिस्से में नए सिरे के हमला करने से पहले रूस के लिए यह अहम है। रूस ने शुरुआती हमले को कई मोर्चों पर यूक्रेनियाई बलों के कड़े प्रतिरोध के मद्देनजर रोक दिया था। यूक्रेन के सैनिकों ने रूस को राजधानी कीव और अन्य शहरों पर भी कब्जा करने से पहले रोक दिया है। यूक्रेन के आसमान पर पूर्ण नियंत्रण करने में असफल होने पर रूस की जमीन पर मौजदू अपने सैनिकों की हवाई मदद करने की क्षमता बाधित हुई थी और इससे उसकी बढ़त सीमित हो गई थी। माना जा रहा था कि इससे रूस को भारी नुकसान का खतरा उत्पन्न हो गया था।

 

 

उधर,  यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने दक्षिण कोरिया से सोमवार को अपील की कि वह रूस से युद्ध लड़ने के लिए उसे हथियार मुहैया कराए। जेलेंस्की ने दक्षिण कोरियाई सांसदों से एक वीडियो संबोधन में यह बात कही। इससे पहले सियोल के रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि पिछले सप्ताह दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों के बीच बातचीत हुई थी जिसमें उसने विमान-रोधी हथियार देने के यूक्रेन के अनुरोध को खारिज कर दिया।

 

मंत्रालय ने यूक्रेन को गैर-घातक आपूर्ति देने के दक्षिण कोरियाई सरकार के सिद्धांत का जिक्र किया। अपने संबोधन में जेलेंस्की ने कहा, ‘‘कोरिया के पास टैंक है, पोत हैं और अन्य तरीके के हथियार हैं,जो रूस की मिसाइलों को रोक सकते हैं और अगर रिपब्लिक ऑफ कोरिया हमें रूस से लड़ने में मदद करे तो हम आभारी होंगे।'' यूक्रेन के राष्ट्रपति ने दक्षिण कोरिया की सहायता के लिए उसका आभार व्यक्त किया । साथ ही कहा कि प्रतिबंध रूस की आक्रामकता को रोकने में ज्यादा कारागर नहीं हैं। एपी

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News