नीदरलैंड  में होगी यूक्रेन-रूस युद्ध को लेकर युद्ध अपराध जांच समूह के प्रतिनिधियों की बैठक

punjabkesari.in Tuesday, May 31, 2022 - 05:17 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः  रूस के यूक्रेन पर किए गए हमले के दौरान हुए कथित युद्ध अपराधों की जांच के लिए मिलकर काम कर रहे देशों के प्रतिनिधियों की मंगलवार को   नीदरलैंड  में  बैठक हो रही है। यह बैठक ऐसे समय हो रही है जब यूक्रेन में अत्याचार के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के दायरे में लाने की मांग की जा रही है।

 

मंगलवार की समन्वय बैठक यूरोपीय संघ न्यायिक सहयोग एजेंसी यूरोजस्ट, संयुक्त जांच दल के सदस्यों और अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय के अभियोजक करीम खान के बीच हो रही है। यह बैठक रूस द्वारा यूक्रेन के शहरों पर किए जा रहे हमलों के बीच हो रही है।

 

उल्लेखनीय है कि रूसी बलों पर कीव के उपनगर बुचा में आम नागरिकों की हत्या करने, मारियुपोल में आम लोगों के शरण स्थल के रूप में इस्तेमाल किए जा रहे थियेटर सहित असैन्य ठिकानों पर लगातार हमले करने का आरोप लगा है। मंगलवार को द हेग में संयुक्त जांच दल की बैठक हो रही है जिसका गठन मार्च में यूक्रेन, लिथुआनिया और पोलैंड ने किया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News