बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह में उपराष्ट्रपति पेंस के आने की संभावना, ट्रंप नहीं लेंगे हिस्सा

punjabkesari.in Sunday, Jan 10, 2021 - 10:31 PM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन और नव-निर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के 20 जनवरी को शपथग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे। हालांकि, निर्वतमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ग्रहण समारोह से दूर रहने का फैसला किया है। 
PunjabKesari
मीडिया की खबरों के मुताबिक पेंस के बयानों से संकेत मिला है कि वह बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहेंगे। ट्रंप ने अपने ट्विटर अकाउंट पर रोक लगाए जाने से पहले ट्वीट में कहा था कि वह बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे। ‘सीएनन' ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि बाइडन-हैरिस के शपथ ग्रहण समारोह में पेंस शिरकत करेंगे। 
PunjabKesari
डेमोक्रैट बाइडन ने शुक्रवार को कहा था कि उन्हें खुशी है कि राष्ट्रपति ट्रंप शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे और ‘‘उपराष्ट्रपति पेंस का आने के लिए स्वागत है। वह (पेंस) आएंगे तो मुझे खुशी होगी।'' बाइडन ने कहा था, ‘‘जितना मैंने सोचा था, उस हद को भी वह (ट्रंप) पार कर गए। उन्होंने देश को शर्मसार किया। हमें दुनिया के सामने शर्मिंदा किया। वह पद पर बने रहने के काबिल नहीं हैं।'' 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News