वेनेजुएला : राष्ट्रपति के इस्तीफे के लिए होगा जनमत संग्रह

punjabkesari.in Saturday, Jan 22, 2022 - 09:55 PM (IST)

काराकासः वेनेजुएला की नेशनल इलेक्शन कौंसिल ने राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की शक्तियों को समय से पहले समाप्त करने के समर्थन में जनमत संग्रह की तारीख 26 जनवरी बुधवार निर्धारित की है।

मादुरो ने 2020 में घोषणा की थी कि वह 2022 में अपने इस्तीफे पर जनमत संग्रह करायेंगे और पर्याप्त संख्या में हस्ताक्षर किये जाते हैं तो वह इस्तीफा दे देंगे। कौंसिल ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘जनमत संग्रह के समर्थन में अभिव्यक्ति की स्वीकृति का दिन 26 जनवरी को सुबह छह से शाम छह बजे तक होगा।'' 

कौंसिल ने जनमत संग्रह कराने के लिए प्रत्येक क्षेत्र में कम से कम 20 प्रतिशत मतदाताओं के हस्ताक्षर एकत्र करने की आवश्यकता बताई है। ऐसा न होने पर प्रक्रिया समाप्त कर दी जाएगी। वेनेजुएला के संविधान के अनुसार, राष्ट्रपति चुने जाने की अवधि के दौरान सत्ता की समयपूर्व समाप्ति के लिए केवल एक याचिका प्रस्तुत की जा सकती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News