अमेरिकाः लापता भारतवंशी छात्रा का शव झील से मिला

punjabkesari.in Monday, Jan 27, 2020 - 09:41 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका में 21 जनवरी से लापता भारतवंशी छात्रा का शव इंडियाना प्रांत की एक झील से मिला है। स्थानीय मीडिया के अनुसार, केरल के एर्नाकुलम में जन्मी 21 वर्षीय एनरोज जेरी नोट्रे डेम यूनिवर्सिटी से स्नातक कर रही थीं। करीब 20 साल पहले उनका परिवार अमेरिका जाकर बस गया था। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को सेंट मैरी झील से एनरोज के शव को बाहर निकाला गया। शरीर पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं थे। एनरोज के परिवार से जुड़े लोगों के मुताबिक जब झील से शव निकाला गया तो एनरोज का मोबाइल फोन और ईयरबड्स जस के तस थे। उन लोगों ने आशंका जताई है कि टहलते या जॉगिंग करते समय वह गलती से झील में गिर गई होगी। ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद वह डेंटल स्कूल में प्रवेश लेने की तैयारी कर रही थी। एनरोज के पिता जेरी जेम्स एक आइटी कंपनी में काम करते हैं जबकि उनकी मां रेनी डेंटिस्ट हैं। विश्वविद्यालय ने एनरोज के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ashish panwar

Recommended News

Related News