तालिबान के खिलाफ प्रतिबंध नहीं हटाएगा अमरीका

punjabkesari.in Saturday, Sep 04, 2021 - 02:06 PM (IST)

वाशिंगटन: अमरीका ने तालिबान के खिलाफ प्रतिबंध हटाने से इंकार किया है। साथ ही कहा कि अफगानिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से मान्यता प्राप्त करने के लिए तालिबान से जो अपेक्षा की जाती है, उसमें दुनिया एकजुट है और अब यह चीन को तय करना है कि ऐसे हालात में वह कहां खड़े रहना चाहेगा।


व्हाइट हाऊस की प्रैस सचिव जेन साकी ने बृहस्पतिवार को अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि किसी को भी यह आकलन नहीं करना चाहिए कि हम वर्तमान में तालिबान पर प्रतिबंधों में ढील देने पर विचार कर रहे हैं। उस पर सक्रिय रूप से चर्चा या विचार नहीं किया जा रहा है। हमने तालिबान नेताओं पर प्रतिबंध, दबाव या अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय प्रणाली तक उनकी पहुंच पर महत्वपूर्ण प्रतिबंधों को कम नहीं किया है। हम यह स्पष्ट कर दें कि हम लोग तालिबान को उनके कार्यों के आधार पर परखेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News