अमेरिका यूक्रेन को 30 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त सैन्य सहायता भेजेगा

punjabkesari.in Sunday, Apr 03, 2022 - 06:51 AM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिका के रक्षा विभाग ने कहा कि वह यूक्रेन के सुरक्षा बलों को रूसी सेना से देश की रक्षा करने के लिए सैन्य उपकरणों के वास्ते अतिरिक्त 30 करोड़ डॉलर की मदद दे रहा है। 

पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने शुक्रवार शाम को एक बयान में कहा कि सैन्य उपकरणों में लेजर निर्देशित रॉकेट प्रणालियां, मानवरहित विमान, बख्तरबंद वाहन, अंधेरे में देखने वाले उपकरण और गोला बारूद शामिल हैं। साथ ही इसमें चिकित्सा आपूर्ति और अतिरिक्त पुर्जे भी शामिल हैं। 

किर्बी ने कहा कि नया पैकेज अमेरिकी सेना के भंडार से निकले उपकरण देने के बजाय यूक्रेन को ‘‘नई क्षमताएं देने के लिए एक अनुबंधित प्रक्रिया की शुरुआत है।’’ अमेरिका ने रूस के आक्रमण के बाद से यूक्रेन को 1.6 अरब डॉलर से अधिक की सुरक्षा सहायता मुहैया करायी है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News