ट्रंप ने पाकिस्तान के लिए सैन्य प्रशिक्षण फिर शुरू करने की मंजूरी दी

punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2020 - 12:50 PM (IST)

वाशिंगटनः ट्रंप प्रशासन ने अमेरिकी संस्थानों में पाकिस्तानी सुरक्षा कर्मियों के लिए सैन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम को फिर से शुरू करने को मंजूरी दे दी है। एक शीर्ष अमेरिकी राजनयिक ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी। राजनयिक ने बताया कि हालांकि, पाकिस्तान के लिए समग्र सुरक्षा सहायता अभी भी निलंबित है।

 

दक्षिण के मध्य एशिया मामलों के लिए कार्यवाहक सहायक विदेश मंत्री एलिस जी वेल्स ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि राष्ट्रपति ने पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय सैन्य शिक्षा और प्रशिक्षण (आईएमईटी) कार्यक्रम को अधिकृत किया।

 

इसी दिन ईरान के शक्तिशाली रेवोल्यूशनरी गार्ड्स के कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की अमेरिकी हमले में मौत के बाद क्षेत्र में स्थिति पर चर्चा करने के लिए अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से फोन पर बात की। उन्होंने कहा कि यह दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग को मजबूत करेगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News