अमेरिका: डेनवर में भीषण बर्फीले तूफान का कहर, 2000 उड़ानें रद्द...लोगों को सफर नहीं करने की सलाह

punjabkesari.in Tuesday, Mar 16, 2021 - 12:19 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिका के कोलोराडो राज्य की राजधानी डेनवर में भीषण बर्फीले तूफान के कारण दो हजार से अधिक उड़ानों को रद्द किया गया है। राष्ट्रीय मौसम सेवा ने शीत तूफान की चेतावनी जारी की और कहा कि शनिवार दोपहर से शनिवार रात तक डेनवर में 18 से 24 इंच बर्फबारी होने और शिलाखंड गिरने की आशंका है। इसके अलावा ‘फ्रंट रेंज' तलहटी के कुछ इलाकों में 30 इंच तक बर्फबारी होने की आशंका है।

PunjabKesari

कोलोराडो परिवहन विभाग ने भी सड़कों के बंद होने की आशंका जताते हुए लोगों से बहुत जरूरी होने पर ही यात्रा करने को कहा है। डेनवर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रवक्ता एमिली विलियम्स ने बताया कि शनिवार सुबह हवाई अड्डे पर भीड़-भाड़ रही, लेकिन दिन में करीब 750 उड़ानें रद्द की गईं और रविवार के लिए भी करीब 1,300 उड़ानें रद्द की गई हैं। बता दें कि इससे पहले फरवरी माह में अमेरिका के टेक्सास प्रांत में भयंकर बर्फीले तूफान से जीवन प्रभावित हुआ था। तूफान और ठंड के चलते 21 लोगों की मौत हुई थी

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News