अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन कोरोना से संक्रमित, दिखे हल्के लक्षण
punjabkesari.in Thursday, May 05, 2022 - 12:14 PM (IST)

वॉशिंगटनः अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसकी जानकारी बुधवार को दी गई। उन्होंने अपने घर पर खुद को आइसोलेट कर लिया है और वहीं से रहकर अपना काम कर रहे हैं। फिलहाल वह हल्के लक्षण अनुभव कर रहे हैं।
ब्लिंकन के कार्यालय ने बयान जारी कर कर बताया कि उनको टीके की दोनों खुराकें लग चुकी हैं लेकिन उनको हल्के लक्षण अनुभव हो रहे हैं। साथ ही बताया कि ब्लिंकेन ने कई दिनों से राष्ट्रपति बाइडन से व्यक्तिगत तौर पर बात नहीं की है।
अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकेन ने डॉक्टरों, नर्सों और चिकित्सा कर्मचारियों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की है। साथ उन्होंने लोगों से अपने प्रियजनों की रक्षा के लिए पूरी तरह से टीकाकरण पर जोर देने की बात कही। इससे पहले अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस भी कोरोना संक्रमित हो चुकी हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
कांग्रेस में लागू होगा ‘एक परिवार, एक टिकट'' फॉर्मूला, भाजपा को घेरने के लिए निकालेगी दो जन यात्राएं

Recommended News

अमेरिका ने अफगानिस्तान के दूतावास, वाणिज्य दूतावासों को अपने नियंत्रण में लिया

एकदंत संकष्टी चतुर्थी 2022: बप्पा की पूजा से दूर होंगे सारे कष्ट-क्लेश

क्वाड सम्मेलन से पहले अमेरिका, जापान की बयानबाजी पर चीन का निशाना

पाकिस्तान, चीन से रक्षा के लिए भारत की एस-400 मिसाइल प्रणाली की तैनाती की योजना: पेंटागन