अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2020 - 11:01 AM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिका में वर्ष 2020 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव की पहली प्रक्रिया का आधिकारिक तौर पर शुरू हो गई है और लोग अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट देने के लिए आयोवा स्टेट में जुटने लगे हैं। आयोवा में ‘ईस्टर्न स्टेंडडर् टाइम' के अनुसार सोमवार रात आठ बजे गुटों की बैठक शुरू हुई और परिणाम रात 11 बजे (ग्रीनवीच मीन समयानुसार सुबह चार बजे मंगलवार) आने की उम्मीद थी।

 

मतदान से पता चल रहा है कि डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों में जो बिडेन, सीनेटर बर्नी सैंडर्स, सीनेटर एलिजाबेथ वॉरेन और पूर्व मेयर पीट बटिग्ग के बीच बहुत करीबी टक्कर है। रियल क्लीयर पॉलिटिक्स के अनुसार हालिया दस चुनावों में आयोवा में श्री सैंडर्स ने श्री बिडेन पर तीन प्रतिशत की बढ़त बनायी हुई है। आयोवा में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को रिपब्लिकन को आसानी से जीतने की उम्मीद है।

 

वहां 12 डेमोक्रेटिक और तीन रिपब्लिकन उम्मीदवार चुनाव के लिए उतरे हुए हैं। डेमोक्रेट के लिए आयोवा को खासतौर पर देखा जा रहा है। वहां प्रत्येक उम्मीदवार चुनावी दौड़ में कुल मिलाकर कैसा प्रदर्शन करेंगे। आयोवा में अंतिम 10 विजेताओं में से सात ने आखिरकार डेमोक्रेटिक पार्टी से नामांकन किया है। हालांकि रिपब्लिकन की ओर से पिछले 8 विजेताओं में से केवल तीन ही पार्टी के उम्मीदवार बने। इससे पहले पिछले बार आयोवा में हुए चुनावों में डेमोक्रेट्स पार्टी के हाथ सात सीटें लगी थी जबकि रिपब्लिकन पार्टी तीन सीटें जीतने में कामयाब हुयी थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News