अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने किया खुलासा, टीके की 10 करोड़ डोज देगी मॉडर्ना, जल्द होगा करार

punjabkesari.in Wednesday, Aug 12, 2020 - 05:36 AM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिका में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। वहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि उनके प्रशासन ने पूरी दुनिया के देशों से कहीं ज्यादा कोरोना के टेस्ट किए हैं। वहीं अब खबर है कि अमेरिका जल्द ही कोरोना की वैक्सीन बनाने वाली कंपनी मॉडर्ना से करार करने वाली है। इसकी पुष्टि स्वयं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की है। 
PunjabKesari
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अमेरिका कोरोना का टीका बनाने वाली कंपनी मॉडर्ना से एक करार करेगी। इस संबंध में काफी कुछ तय भी कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस करार के तहत मॉडर्ना अपनी वैक्सीन की 10 करोड़ डोज अमेरिका को देगी। 
PunjabKesari
इसके साथ ही ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में कोरोना की टेस्टिंग दुनिया के बाकी देशों से कहीं ज्यादा हुई है। उन्होंने कहा कि अमेरिका में अब तक 6.6 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। जबकि डेढ़ अरब की आबादी वाले भारत में 2.4 करोड़ टेस्ट ही किए गए हैं। 
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News