अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अपनी सभी शक्तियां कमला हैरिस को करेंगे ट्रांसफर, जानिए क्या है पूरा मामला

punjabkesari.in Saturday, Nov 20, 2021 - 06:13 AM (IST)

वॉशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन शुक्रवार को नियमित ‘कोलोनस्कॉपी' जांच कराने के लिए वाल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर गए और कुछ समय के लिए उन्होंने सत्ता उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को सौंप दी। बाइडेन राष्ट्रपति के तौर पर पहली नियमित जांच के लिए शुक्रवार तड़के वाशिंगटन के उपनगरीय क्षेत्र स्थित मेडिकल सेंटर गए। 

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने बताया कि ‘कोलोनस्कॉपी' के दौरान बाइडन ‘एनिसथीसिया' के प्रभाव में रहेंगे , इसलिए उन्होंने अल्पकाल के लिए हैरिस को सत्ता सौंपी। साकी ने कहा कि बाइडेन ने स्थानीय समयानुसार 11 बजकर 35 मिनट पर हैरिस और व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ रोन क्लैन से बातचीत के बाद अपना दायित्व संभाल लिया। 

बाइडेन (78) ने दिसंबर 2019 में अपने शरीर की पूरी जांच कराई थी और तब चिकित्सकों ने पूर्व उपराष्ट्रपति को ‘‘स्वस्थ'' और ‘‘राष्ट्रपति का कर्तव्य सफलतापूर्वक निभाने के लिए उपयुक्त'' पाया था। वर्ष 2009 से ही बाइडेन के चिकित्सक डॉ. केविन ओ कोनोर ने तब तीन पन्नों के नोट में लिखा था कि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बाइडेन पूरी तरह स्वस्थ हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News