मां ले रही थी वकालत की शपथ, जज ने संभाला बच्चा (Video VIral)

punjabkesari.in Saturday, Nov 16, 2019 - 02:17 PM (IST)

न्यूयार्कः सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वकील मां का वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो में एक मां वकील बनने की शपथ ले रही है । इस दौरान महिला का एक साल का बच्‍चा शपथ दिलाने वाले जज ने संभाला । ट्विटर पर यह वीडियो शेयर होने के बाद इसे 6,90,000 बार देखा गया है। साथ ही 10 हजार बार इसे रिट्वीट किया गया है।

 

PunjabKesariयह वीडियो अमेरिका के टेनेसी प्रांत का है। वहां की रहने वाली जूनियन लेमार ने अभी-अभी अपनी वकालत की पढ़ाई पूरी की है। इसके बाद वह वकील बनने जा रही हैं।ऐसे में उन्‍हें जज की ओर से वकील बनने की शपथ दिलाई जानी थी। वह अपने शपथग्रहण के लिए कोर्ट पहुंची थीं। उनका 1 साल का बच्‍चा बेकहम भी उनके साथ था।

PunjabKesari

वह अपने शपथ ग्रहण के लिए सीट से उठकर जज सामने पहुंचीं तो जज ने उनके बच्‍चे को भी इसमें शामिल करने को कहा। ऐसे में जज ने एक हाथ से कागज पकड़कर उन्‍हें शपथ दिलाई और दूसरे हाथ में उनके बच्‍चे को पकड़कर उठा लिया था। यह वीडियो जूलियन की सहपाठी साराह मार्टिन ने शेयर किया है। जूलियन लेमार जब लॉ स्‍कूल में वकालत पढ़ रही थीं तब उन्‍होंने बच्‍चे को जन्‍म दिया था।वह बेलमॉन्‍ट यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लॉ से ग्रेजुएट हुईं।

 

 

इसके बाद उन्‍हें वकालत करने का अधिकार भी जल्‍द ही मिल गया। उन्‍होंने बताया, 'जिस दिन मेरा वकील के रूप में शपथ ग्रहण था, उस दिन इससे ठीक पहले जज रिचर्ड डिंकिन्‍स ने मुझसे कहा कि मैं चाहता हूं कि आपका लड़का बेकहम भी इसका हिस्‍सा बने। इसके बाद मैं बेहद खुश हो गई क्‍योंकि यह मेरी जिंदगी का बेहद खुशी का पल था, मैं वकील बन रही थी। '


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News