अमेरिका में बढ़ रहा डेल्टा संक्रमण, यात्रा प्रतिबंधों में कोई ढील नहीं

punjabkesari.in Wednesday, Jul 28, 2021 - 10:24 AM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिका ने सोमवार को एक नोटिस जारी कर कहा कि देश में अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर लगी पाबंदियां जारी रहेंगी। इसकी वजह कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप के कारण संक्रमण के बढ़ते मामले हैं। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा कि प्रतिबंध अभी जारी रहेंगे।

 

उन्होंने कहा कि डेल्टा स्वरूप की वजह से यहां मामले बढ़ रहे हैं और खासकर वे लोग संक्रमित हो रहे हैं जिनके टीका नहीं लगा है, लिहाज़ा प्रतिबंध आने वाले हफ्तों तक जारी रह सकते हैं। संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से प्रशासन को मास्क लगाने की नीतियों पर करीब ने निगाह रखनी पड़ रही है।

 

सोमवार को वरिष्ठ नागरिक विभाग ने अपने स्वास्थ्य कर्मियों के लिए कोविड-19 टीका लगवाना जरूरी कर दिया। वह टीकाकरण अनिवार्य करने वाली पहली प्रमुख संघीय एजेंसी बन गयी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News