सबसे पहले मेडिकल कर्मियों को दी जाएगी कोरोना वैक्सीन की डोज

punjabkesari.in Wednesday, Dec 02, 2020 - 09:58 AM (IST)

न्यूयार्कः अमेरिका में  सबसे पहले स्वास्थकर्मियों तथा नर्सिंग होम के कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन की डोज दिया जाएगा। रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (CDC) की समिति ने इस संबंध में सहमति जताई है। CDC के टीकाकरण एवं श्वसन रोग की निदेशक नैन्सी मेसोनिस ने उम्मीद जताई है कि अधिकांश प्रांतीय और स्थानीय स्वास्थ्य कार्यालय तीन सप्ताह के भीतर अपने स्वास्थ्य कर्मचारियों का टीकाकरण करने में सक्षम होंगे।

 

उन्होंने कहा कि नर्सिंग होम के कर्मचारियों को संक्रमण की चपेट में आने का सबसे ज्यादा खतरा रहता है। CDC ने दिसंबर के अंत तक कोरोना वैक्सीन के चार करोड़ डोज उपलब्ध होने की उम्मीद जताR है, जिनमें से 50 लाख से एक करोड़ डोज को प्रति सप्ताह टीकाकरण के लिए वैध किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News