अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने नए बंदूक नियंत्रण कानून पर किए हस्ताक्षर

punjabkesari.in Saturday, Jun 25, 2022 - 10:14 PM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शनिवार को बंदूक नियंत्रण कानून में द्विदलीय सुरक्षित समुदाय अधिनियम पर हस्ताक्षर किया। 

अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक निवास व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा,‘‘द्विदलीय सुरक्षित समुदाय अधिनियम, जिसके तहत बंदूकों की खरीद पर कुछ प्रतिबंधों और जुर्माने में वृद्धि की जा रही है। इसमें विद्यालयों की अधिकतम सुरक्षा, मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार और इन उद्देश्यों के लिए आपातकालीन वित्त पोषण को विनियोजित करना शामिल हैं।'' 

अधिनियम पर हस्ताक्षर करने के साथ बाइडेन ने कहा,‘‘भगवान ने चाहा तो यह कई लोगों की जान बचाने वाला है।'' यह दशक में पहला अमेरिकी बंदूक नियंत्रण कानून है।

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, सदन में विधेयक को 234-193 मतों के साथ पारित किया गया, जिनमें सभी डेमोक्रेट्स के साथ 14 रिपब्लिकन्स ने इसका समर्थन किया। सीनेट ने गुरुवार देर रात तक हुए मतदान के साथ विधेयक को पारित किया। यह कदम अमेरिका में हाल के दिनों में हुई सामूहिक गोलीबारी की घटनाओं को देखते हुए उठाया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News