अमेरिका ने कनाडा और मेक्सिको के साथ सीमा प्रतिबंध 21 जुलाई तक बढ़ाया

punjabkesari.in Wednesday, Jun 17, 2020 - 04:19 AM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिका ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए कनाडा और मेक्सिको के साथ सीमा प्रतिबंधों को 21 जुलाई तक बढ़ाने का फैसला किया है। गृह सुरक्षा विभाग के कार्यवाहक सचिव चाड वुल्फ ने मंगलवार को एक बयान में इसकी जानकारी दी। 
PunjabKesari
वुल्फ ने ट्वीट कर कहा, ‘‘प्रतिबंध की सफलता और अतिरिक्त कोरोना हॉटस्पॉट के कारण गृह सुरक्षा विभाग ने कनाडा और मेक्सिको के साथ सीमा प्रतिबंधों को 21 जुलाई तक बढ़ाने का फैसला किया है।''कनाडा और मेक्सिको के साथ सीमा प्रतिबंधों की समयसीमा क्रमश: रविवार और सोमवार को समाप्त हो गई थी। उल्लेखनीय है कि अमेरिका और कनाडा के बीच सभी गैर-आवश्यक यात्रा गत 20 मार्च से रुकी हुई है। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News