अमेरिका ने वाशिंगटन स्थित दूतावास में रूस के नंबर दो राजनयिक को किया निष्कासित

punjabkesari.in Friday, Feb 25, 2022 - 01:32 AM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिका ने इस महीने की शुरुआत में मॉस्को से अमेरिका के दूसरे नंबर के राजनयिक को निष्कासित किए जाने के जवाब में वाशिंगटन से रूस के दूसरी रैंक के राजनयिक को निष्कासित कर दिया है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। इस निष्कासन का रूस-यूक्रेन संकट से संबंध नहीं है और यह दूतावास कर्मियों को लेकर अमेरिका और रूस के बीच लंबे समय से जारी विवाद का हिस्सा है। 

बहरहाल, यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब यूक्रेन को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। अधिकारी ने बताया कि विदेश मंत्रालय ने बुधवार को रूसी दूतावास को सूचित कर दिया कि वह काउंसलर सर्गेई ट्रेपेलकोव को निष्कासित कर रहा है, जो वर्तमान में राजदूत अनातोली एंतोनोव के अधीन दूतावास में नंबर दो पर हैं। रूस ने फरवरी के मध्य में मॉस्को स्थित अमेरिकी मिशन के उप प्रमुख बार्ट गोर्मन को निष्कासित कर दिया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News