अमेरिका ने ओलंपिक से पहले जापान यात्रा के लिए दी ढील

punjabkesari.in Wednesday, Jun 09, 2021 - 10:10 AM (IST)

लॉस एंजलिसः अमेरिका ने आगामी ओलंपिक खेलों से पहले कोरोना वायरस (कोविड-19) के मद्देनजर जापान की यात्रा पर लगी पाबंदियों में ढील दी है। अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को इस संबंध में एक नोटिस जारी की। नोटिस में कहा गया, ‘‘अमेरिकी नागरिक कोविड-19 के कारण जापान की यात्रा पर पुनर्विचार करें।

 

अमेरिकी नागरिकों से जापान की यात्रा करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श करने, रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र की चेतावनी के प्रति जागरूक रहने के साथ-साथ बीमार लोगों से दूर रहने की अपील की जाती है।'' मंत्रालय ने कहा, ‘‘सीडीसी ने कोविड-19 के मद्देनजर जापान की यात्रा के लिए तृतीय स्तर स्वास्थ्य नोटिस जारी किया है, जो देश में कोरोना के उच्च स्तर का संकेत देता है।''

 

उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने इससे पहले 25 मई को नोटिस जारी कर अपने यात्रियों के जापान जाने पर रोक लगा दी थी। जापान की राजधानी टोक्यो में 23 जून से ओलंपिक का आगाज होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News