अमेरिका के ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने हाईड्रॉक्सीक्लोरोक्विन के इस्तेमाल पर लगाई रोक

punjabkesari.in Tuesday, Jun 16, 2020 - 05:29 AM (IST)

वाशिंगटनः दुनिया में कोरोना वायरस से अब तक 4 लाख 36 हजार 799 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमितों का आंकड़ा 80 लाख 54 हजार 599 हो गया है। अब तक 41 लाख 55 हजार 506 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने कोरोना मरीजों के आपात इलाज के लिए मलेरिया की दवा हाईड्रॉक्सीक्लोरोक्विन का इस्तेमाल किए जाने पर रोक लगा दी है। एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा है कि मलेरिया में इस्तेमाल होने वाली हाईड्रॉक्सीक्लोरोक्विन और क्लोरोक्विन असर करें, यह संभव नहीं है।
PunjabKesari
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कुछ स्टडीज के आधार पर इन दोनों दवाओं का कोरोना के इलाज में इस्तेमाल करने की पुरजोर वकालत की थी। हालांकि, इन स्टडीज का दायरा बेहद कम था और यह बेहतर तरह से नियंत्रित भी नहीं की गई थीं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News