अमेरिकी अदालत ने ट्रंप के टिकटॉक बैन वाले फैसले पर लगाई रोक

punjabkesari.in Saturday, Oct 31, 2020 - 04:50 PM (IST)

 वाशिंगटन: अमेरिका की एक संघीय कोर्ट ने  राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने वाले फैसले पर रोक लगा दी है। पेंसिलवेनिया के एक कॉमेडियन और दो टिकटॉक स्टार द्वारा दायर की गई याचिका पर अदालत ने यह आदेश दिया है। याचिकाकर्ताओं का आरोप है कि ट्रंप का आदेश उनकी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बाधित करता है। संघीय न्यायाधीश द्वारा दिए गए आदेश पर वाणिज्य विभाग और व्हाइट हाउस ने फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

 

 बता दें कि ट्रंप प्रशासन ने राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा बताते हुए टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया था। ट्रंप का कार्यकारी आदेश 12 नवंबर से प्रभावी होना था, लेकिन मुकद्मेद के चलते अब इसका लागू होना नामुमकिन है। यह पहली बार नहीं है जब टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने को अदालत में चुनौती दी गई है। इसी वर्ष सितंबर में एक अन्य संघीय न्यायाधीश ने ट्रंप प्रशासन के उस आदेश पर रोक लगा दी थी, जिसमें टिकटॉक को एप स्टोर से हटाने को कहा गया था। उस दौरान टिकटॉक के वकीलों ने तर्क दिया था कि शार्ट वीडियो सर्विस को एप स्टोर से हटाने से उसके व्यवसाय को अपूरणीय क्षति होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News