अमेरिका ने वेनेजुएला के 6 मालवाहक जहाजों पर लगाया प्रतिबंध

punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2019 - 09:49 AM (IST)

न्यूयार्कः अमेरिका ने वेनेजुएला के पेट्रोलियम उत्पादों का आयात-निर्यात करने वाले छह मालवाहक जहाजों पर नए प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। अमेरिका के वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी। इन मालवाहक जहाजों का इस्तेमाल वेनेजुएला के पेट्रोलियम उत्पादों का क्यूबा को निर्यात करने में किया जा रहा था।

PunjabKesari

वक्तव्य के मुताबिक वित्त मंत्रालय के विदेशी संपत्ति नियंत्रण कार्यालय ने छह मालवाहक जहाजों की पहचान कर उन पर नए सिरे से प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। अमेरिका ने इकारो, लुइसा केसेरेस डे अरिस्मेंडी, मैनुएला साएंज, पैरामैकोनी, तेरैपीमा और यारे नामक मालवाहक जहजों पर प्रतिबंध लगाए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News