अमेरिका की चीन पर बड़ी कार्रवाई- शीर्ष चिप निर्माता कंपनी को किया ‘ब्लैकलिस्ट'

punjabkesari.in Friday, Dec 18, 2020 - 11:22 PM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिका ने चीन की शीर्ष चिप निर्माता कंपनी को ‘ब्लैकलिस्ट' (काली सूची) कर दिया है। डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के इस कदम के बाद सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग इंटरनेशनल कॉर्प (एसएमआईसी) की आधुनिक अमेरिकी प्रौद्योगिकी तक पहुंच सीमित हो जाएगी। अमेरिका ने यह कदम कंपनी के चीन की सेना के साथ कथित संबंधों की वजह से उठाया है। 
PunjabKesari
वाणिज्य मंत्री विल्बर रॉस ने कहा, ‘‘हम अमेरिकी प्रौद्योगिकी की अनुमति प्रतिकूल सेना के निर्माण में मदद के लिए नहीं देंगे।'' उन्होंने कहा कि इस वजह से एसएमआईसी को अमेरिका सरकार की काली सूची में डाला गया है। एसएमआईसी ने इससे पहले कहा था कि उसका चीन की सरकार के साथ कोई संबंध नहीं है। 
PunjabKesari
वाणिज्य मंत्रालय चीन की सेना को समर्थन और चीन की सरकार से संबंध के लिए 60 से अधिक कंपनियों को काली सूची में डाल रहा है। हालांकि, इन कंपनियों में एसएमआईसी सबसे बड़ा नाम है। इस कार्रवाई का मतलब है कि अमेरिकी कंपनियों को एसएमआईसी को जटिल प्रौद्योगिकी बेचने के लिए लाइसेंस लेने की जरूरत होगी। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News